This coronavirus can survive up to 37 days in the body of a person infected with corona. This has been claimed in a study published in the Lancet. The study is based on studies conducted in China on about eight hundred infected people. This means that it can take up to 37 days to recover from the disease. According to the study, the minimum period of stay infected with the virus was recorded at eight days. But it was found in very few people. Similarly, the maximum duration has been recorded 37 days. It is present in the respiratory system of the infected person. Researchers said that based on the study of 171 healthy people, the average survival period for the virus in the body has been determined to be 20 days. The study collected data from a variety of patients. It was found that the 29 patients who were given anti-HIV / AIDS medications, lopinavir and ritonavir during the treatment were cured in just 14 days. That is, the effect of this virus in them quickly ended.
कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के शरीर में यह वायरस 37 दिन तक जीवित रह सकता है। लांसेट में प्रकाशित एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। यह अध्ययन चीन में करीब आठ सौ संक्रमित लोगों पर किए अध्यन पर आधारित है। इसका मतलब यह हुआ कि इस बीमारी की चपेट में आने पर ठीक होने में 37 दिन तक का समय लग सकता है। अध्ययन के अनुसार, वायरस से संक्रमित रहने की न्यूनतम अवधि आठ दिन दर्ज की गई। लेकिन यह बहुत कम लोगों में पाई गई। इसी प्रकार अधिकतम अवधि 37 दिन दर्ज की गई है। यह संक्रमित व्यक्ति के श्वसन तंत्र में मौजूद रहता है। शोधकर्ताओं ने कहा कि 171 स्वस्थ हो चुके लोगों पर अध्ययन को आधार मानते हुए निर्धारित किया गया है कि वायरस के शरीर में जीवित रहने की अवधि औसत 20 दिन है। अध्ययन में कई किस्म के मरीजों के आंकड़े एकत्र किए गए। यह पाया गया कि जिन 29 मरीजों को उपचार के दौरान एचआईवी/एड्स रोधी दवाएं लोपिनावीर और रिटोनावीर दी गई वे महज 14 दिनों में ठीक हो गए। यानी उनमें इस वायरस का प्रभाव जल्दी खत्म हुआ।
#Coronavirus37Days #CoronavirusBody #Covid19Latest